गाँव में आती है खुली-खिड़की से चिड़ियाँ

हर तरफ से सिर्फ शोर आता है,
होता है कुछ, नज़र कुछ और आता है।
गाँव में आती है खुली-खिड़की से चिड़ियाँ,
शहर में तो सिर्फ़ चोर आता है।

Har taraf se sirf shor aata h,
Hota h kuchh, nazar kuchh aur aata h.
Gaanv me aati hai khuli-khidki se chidiya,
Shahar me to sirf chor aata h.

Vinod Suthar

कई कहानियां मुझमें, कई किरदार मुझमें। कई पत्रिकाएं और कई अखबार मुझमें।।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *